मध्य प्रदेश शासन संस्कृत संचनालय भोपाल एवं शासकीय संगीत महाविद्यालय नरसिंहगढ़ का प्रतिष्ठा आयोजन विश्व योग एवं संगीत दिवस 2024 आयोजन किया गया
सावल सिंह किरार ब्यूरो चीफ राजगढ़//मध्य प्रदेश शासन संस्कृत संचनालय भोपाल एवं शासकीय संगीत महाविद्यालय नरसिंहगढ़ का प्रतिष्ठा आयोजन विश्व योग एवं संगीत दिवस 2024 आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माननीय मोहित शर्मा एवं नरसिंहगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता वर्मा के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया
मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा अधिकृत संगीत महाविद्यालय मैहर के अध्यनरत विद्यार्थियों (कलाकारों) के द्वारा प्रस्तुत किया सर्वप्रथम घनश्याम प्रजापति ने शास्त्रीय गायन तीन ताल में राग बिहाग व भजन की अति सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति का गायन किया
राग बिहग और भजन कीर्तन की सुंदर गायकी के साथ अन्य कलाकारों के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया अनुराग श्रीवास्तव के द्वारा तबला वादन,सुखदेव प्रजापति ने मालकोस में सरोद वादन की प्रस्तुति दी गई कुमारी नंदिनी अग्निहोत्री और कुमारी हर्षित प्रजापति ने तीन ताल में गाते हुए टूमरी में युगल नृत्य प्रस्तुत किया पवन सिंह श्रीमती सपना नामदेव मोहम्मद अहमद खान कमाल खान मैहर के द्वारा अति सुंदर संगीत प्रदान किया मंच का संचालन डॉक्टर दीपिका चौरसिया के द्वारा किया गया इस अवसर पर संगीत महाविद्यालय के स्टाफ मौजूद थे