त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा का द्वितीय वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सवांददाता सतीश सोनकर के साथ कैमरामैन अनिल कुमार//प्रयागराज महेवा / त्रिवेणी संगम सेवा समिति का द्वितीय वार्षिकोत्सव वा सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लगन बिहार गेस्ट हाउस महेवा में संपन्न हुआ!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रिंकू निषाद जी ऑनर लगन बिहार गेस्ट हाउस वह भारत पेट्रोल पंप के द्वारा मां सरस्वती कि पुजा व दीप प्रजरित करने के बाद आचार्य के द्वारा मन्त्रचार शंखनाद के बाद प्रारंभ हुआ!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी ने कहा कि समिति का सर्व समाज के अति निर्धन परिवारों की लड़कियों की शादी का कार्य बहुत ही सराहनीय है उन्होंने कहा समाज की शोषित पीड़ित असहाय लोगों की सहायता करना सच्ची मानव सेवा है आगे उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम मेरा परिवार है जब भी मेरी आवश्यकता होगी एक समाजसेवी के रूप में सदैव तत्पर रहूंगा!
मुख्य अतिथि व अन्य वरिष्ठ समाजसेवियों के द्वारा अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी पत्रकार बंधुओ व समाजसेवियों को अंग वस्त्र पुष्पहारवा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया!
संस्थापक सचिव दिनेश यादव ने बताया कि समाज की गरीब निर्बल असहाय दिव्यांग जनों की सेवा हेतु समित सदैव मददगार हेतु अग्रसर रहती है.. बीते 12 अप्रैल 2024 को संयुक्त संस्थाओं के सहयोग से 15 सर्वजातीय कन्याओं का विवाह दिव्य और भव्य स्वरूप से संपन्न हुआ था!
आगे आने वाले 26 फरवरी 2025 को एक बार फिर से 21 कन्याओं के विवाह का संकल्प लिया.... कार्यक्रम का संचालन समिति की वरिष्ठ संरक्षक श्री संतोष तिवारी जी व सचिव दिनेश यादव जी के द्वारा संपन्न हुआ!
समिति के मुख्य संरक्षक श्री स्वामीनारायण त्रिपाठी जी ने राष्ट्रगान के पश्चात समापन की घोषणा की इस शुभ अवसर पर संतोष तिवारी ,चंद्रभान सिंह, अनिल जायसवाल ,बृजेश भारतीय ,राजेश यादव ,विजय रावत ,प्रदीप भारतीय ,जूही सक्सेना ,संजीव सक्सेना ,प्रीति, अशोक सोनकर, राखी श्रीवास्तव बिंदु श्रीवास्तव मुक्ति श्रीवास्तव ,गौरव श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव ,विशाल ,मोहित ,रोहित टार्जन कुमार, सरोज जायसवाल सुनीता जायसवाल ,पूजा जोगी, सचिन गुप्ता ,सुमित केसरवानी ,रेनू श्रीवास्तव नईम भाई ,विनायक यादव ,युवराज सिंह ,भगवत कुशवाहा ,राम प्रकाश मिश्रा ,श्यामलाल यादव ,सोनी यादव प्रदीप टेंट, अभिलाष क्रांति, नसर अहमद ,सुमित, रोहित, विपिन सागर आनंद, वीरेंद्र ,अखिलेश श्रीवास्तव कपिल यादव ,रंजीत यादव ,राजू यादव आदि सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे