19 वर्षीय युवक ने घर में लगाई फांसी। शराब के नशे का आदि था मृतक युवक आदि।
घुवारा=पुलिस उपथाना घुवारा अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ेरा में विगत शनिवार की देर रात्रि के दरमियान एक युवक ने अपने ही घर पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को अगले दिन रविवार की सुबह लगने पर पुलिस को सूचित किया गया।मौके पर पहुंची घुवारा पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा तैयार कर युवक के शव को लोगों की मदद से नीचे उतरा और पीएम हेतु बड़ामलहरा भेजा तत्पश्चात युवक के शव को परिजनों के सुपुर्द किया।पुलिस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बड़ेरा निवासी हरबल पिता भग्गू अहिरवार उम्र 19 वर्ष ने विगत शनिवार रात्रि के दौरान अपने ही घर पर अंदर से दरवाजा बंद करके कमरे में खड़ी बाईक के सहारे पंखे पर रस्सी का फंदा डालकर झूल गया।मृतक युवक के द्वारा उठाए इस तरह के कदम से उसकी वृद्ध विधवा मां सदमे में है।वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतक युवक शराब के नशे का आदि था और विगत रात्रि के दौरान नशे में था इसलिए शायद उसने यह कदम उठाया हो। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।