अजमेर से सीतामढ़ी बिहार को जा रही बस पलटी,दर्जनों यात्री घायल
बस्ती जिले के हरैया से बड़ी खबर/हरैया बस्ती लेन पर अनियंत्रित बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी कप्तानगंज भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार बिहार सीतामढ़ी से अजमेर शरीफ गए लोग वापस अपने घर बस से बिहार जा रहे थे कि सुबह ड्राइवर को झपकी आ गई और बस पलट गई। जिसमे दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।
घटना बस्ती जिले कप्तानगंज चौराहे से इंदिरा गांधी इंटर कालेज से पूरब हरैया बस्ती लेन पर हुई।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने कई बार में सभी यात्रियों को सीएचसी कप्तानगंज पहुचाई जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी है।
कुल यात्री लगभग- 45
बस नंबर:BR06 PA 6301
घटना समय 07 जुलाई 8.20 के करीब कप्तानगंज
यात्रा अजमेर शरीफ से सीता मढ़ी बिहार