उमरिया में रेत ठेका कंपनी के ऊपर विभाग मेहरबान मुड़गुड़ी मामले में नही हुई कार्यवाही
उमरिया जिले में रेत ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों के द्वारा जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन जब प्रशानिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरन ग्रामीण जन एक होकर बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के एग्जावेटर, जेसीबी मशीनों से भदार नदी मुड़गुड़ी में बिना परमिशन के चल रहे अवैध खनन के खिलाफ नदी घाट पर पहुंच गए और अवैध खनन रुकवाने हेतु अड़ गए इसके बाद भी प्रशानिक अधिकारियों की नजरंदाज करना मिलीभगत की ओर इशारा करता है सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पिछले कई दिनों से लगातार दिन रात नदी की धार से बिना परमिशन अवैध खनन किया जा रहा था जिसका लोकेशन मैप कैमरा से ग्रामीणों के द्वारा फोटो वीडियो मौके पर ही बना लिया गया लेकिन जिले के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है।।
मुख्यमंत्री के नाम जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की की जाएगी मांग, जोरदार आंदोलन की है आशंका
उमरिया जिले के मानपुर तहसील के भदार नदी मुड़गुड़ी में बीते दिनों से लगभग 15दिनों से बिना लीज और परमिशन के बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी द्वारा विभागीय अधिकारियों की साठ गांठ से दिन रात नदी की धारा में एग्जावेटर मशीन, जेसीबी मशीन लगाकर दिन रात रेत निकालकर बड़े बड़े हाइवा और ट्रैक के माध्यम से रेत ले जाया जाता रहा है ग्रामीणों के द्वारा रेत ठेके कंपनी के मनमानी के खिलाफ जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन उसके बावजूद भी कोई अधिकारी मौके पर नही आए न ही कोई कार्यवाही प्रस्तावित करवाए जिससे आहत होकर ग्रामीण जन दिनांक 25/06/2024 को इकट्ठा होकर नदी में चल रही मशीनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नदी से मशीन बाहर करवाने पर अड़ गए रेत ठेका कंपनी के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को पैसे का लालच दिया गया लेकिन ग्रामीणों ने एक नही सुनी अवैध खनन बंद करवाने पर अड़े रहे लगभग 5 घंटे बाद रेत ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स अपनी मशीनें लेकर चले गए लेकिन आज लगभग 12 दिन हो गए लेकिन खनिज विभाग एवम् जिले के कलेक्टर द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही गई जिससे आहत होकर ग्रामीण जन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग करेंगे एवम् जिले में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ एकजुट होकर आगामी समय में एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा एवम् मांग की जायेगी कि बाबा महाकाल मिनरल्स को ब्लैक लिस्टेड करवाने एवम् अवैध खनन कराने के खिलाफ जुर्माना लगवाने की मांग की जायेगी।।
अवैध खनन से मुड़गुड़ी सुखदास मार्ग हुआ बंद, लोगों का आवागमन हुआ बाधित
सूत्रों के द्वारा बताया गया कि सुखदस और मुड़गुड़ी मार्ग नदी घाट से चलता था विगत कुछ समय पर्व पुल जर्जर हो गया था लेकिन बाइक और पैदल यात्री का आगमन चलता रहा है लेकिन बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी द्वारा बिना परमिशन के अवैध रूप खुदाई की गई जिससे वहा पर कई फीट गहरा हो गया और आवागमन रुक गया जहा सुखदास महज 02 किलोमीटर था अब वही घूमकर जाने में लगभग 15 किलोमीटर जाना पड़ेगा इस अवैध खनन के खिलाफ जब तक ठोस कार्यवाही नही होती तो एक बड़ा आंदोलन जिले में देखने को मिलेगा।।
✍️ उमरिया से लालजी राय