रोजडखुर्द मे सरपंच ने अपने निजी खर्च से बनवाया बाबा रामदेव का मंदिर*

रोजडखुर्द मे सरपंच ने अपने निजी खर्च से बनवाया बाबा रामदेव का मंदिर*

Share with
Views : 37
सावल सिंह किरार ब्यूरो चीफ राजगढ़ //राजगढ़ ब्लॉक के एक ऐसे सरपंच जिन्होंने दलित लोगो की मांग पर न सिर्फ मंदिर बनवाया बल्कि पूरी विधि पूर्वक मंदिर की स्थापना कराई

एसटी एससी के लोगो ने मंदिर निर्माण मे बड़ा योगदान देने पर उनका पगड़ी बंधवा कर उनका आभार व्यक्त कर सम्मान किया

रामदेव बाबा मंदिर की सालों से मांग थी दलितो की सरपंच ने अपने खुद के व्यय से कराया निर्माण
आपने अभी तक सरपंचो के कुछ अलग ही किस्से सुने होंगे लेकिन ऐसा मामला शायद कभी सुना हो जिसमे एक अकेले सरपंच द्वारा गरीब लोगो के द्वारा मंदिर बनवाने की मांग पर वह मंदिर बनवाने मे तन मन और धन से पुरा सहयोग कर लोगो की आस्था मे चार चांद लगा दिया है! 

हम बात कर रहे हैं राजगढ़ जनपद मे आने वाली गोरखपुरा पंचायत की इस पंचायत के सरपंच का नाम लोकेंद्र सिंह खींची (गट्टू बना) है, जिन्होंने लोगो के दिल मे उनकी मांग को मानकर बड़ी जगह बना ली है!! 
धर्म कर्म मे पूर्ण आस्था रखने वाले राजगढ़ ब्लॉक के वर्षो से सरपंच रहते आये खींची परिवार हमेशा गरीबो के साथ खड़े रहकर काम किया बल्कि उनकी समस्या को अपनी समस्या समझते हुए उनके बीच सुख दुख मे भी उनकी  यथा संभव मदद करते रहे!! 

गोरखपुरा पंचायत के रोजड खुर्द गाँव के हरिजन समाज बाबा रामदेव को अपना आराध्य देव मानते है और उनकी इच्छा वर्षो से रही कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी बाबा की सेवा करती रहे, ऐसे मे मंदिर निर्माण की नींव तो इन दलित लोगो ने डाली लेकिन राशि के अभाव मे मंदिर वर्षो से उनकी इच्छा अधूरी ही रही!! 
ऐसे मे गोरखपुरा पंचायत के सरपंच खींची परिवार से रहते आये है बिना खर्च के चुनाव जितने वाले खींची परिवार मे ठाकुर अभय सिंह इस पंचायत के कार्यो का निर्वहन करते आये इसके बाद यह कमान उनके पुत्र 
श्री लोकेंद्र सिंह खींची ( गट्टू बना) को दी गई जहा उन्होंने क्षेत्र से कही चुनाव जीते जनपद सदस्य मंडी चुनाव यह तक कि अब वह खुद इस पंचायत के वर्तमान सरपंच है जहा इनके द्वारा रोजड खुर्ड के हरिजन समाज के लोगो की मांग पर करीब 5 लाख रुपए मदद करते हुए न सिर्फ मंदिर का निर्माण कराया बल्कि मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा करवाते हुए आज दूज के अवसर पर बाबा रामदेव का भंडारा कराया जहा सभी आसपास के लोगो भंडारे मे शामिल होने पहुँचे

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले