सुल्तानपुर पट्टी में लंबे समय से चल रहे सड़को, मकानों और दुकानों में जल भराव
सुल्तानपुर पट्टी। सुल्तानपुर पट्टी में लंबे समय से चल रहे सड़को, मकानों और दुकानों में जल भराव को लेकर नगरवासी बहुत परेशान थे। जिसको लेकर समाजसेवी एडवोकेट मोहम्मद रफी ने यूपी के जिला पंचायत सदस्य से गुहार लगाकर 400 मी का नाला बनवाया। जिससे नगर की जल भराव से निजात मिली । हर साल नगर के होली चौराहे पर जल भराव को लेकर लोग काफी परेशान थे लेकिन इस साल की बारिश में लोगों ने चयन की राहत ली और समाजसेवी मोहम्मद रफी को माला पहनकर सम्मानित कर धन्यवाद किया।