जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी बुलंदशहर द्वारा आज निशाने बाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ
बुलनदशहर से
जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी बुलंदशहर द्वारा आज निशाने बाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया इस अवसर पर आदरणीय जिला अधिकारी ने बच्चो से कहा कि बच्चो खेल को जीवन मे धारण करने से हम शरीर के साथ ही मानसिक रूप से भी मजबूत होते है हमें खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए एकेडमी के कोच मनीष चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे जिले के करीब 100 निशाने बाजो ने प्रतिभाग किया जिसमें संतोष कुमार एन आर मेन वर्ग में 383/400 के स्कोर के साथ बढ़त बनाये हुए है प्रशांत कुमार वर्मा आई एस एस एफ मेन वर्ग 375 अंक के साथ बढ़त बनाये हुए है आई एस एस एफ मेन वर्ग में रजत सिंह 372 अमन गुप्ता एन आर डीफ मेन 324 अंक अनामिका गोविल एन आर वूमेन वर्ग 394.1 अंक के साथ बढ़त बनाये हुए है चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कल होगा प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि श्री चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी सदर मजिस्ट्रेट श्री नवीन कुमार सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी भारती गोविल, सविता चौधरी, डॉक्टर दुर्वेश , मनवीर सिंह , राज सिंह मौजूद रहे
बुलन्दशहर से दिवेश सिरोही की खास रिपोर्ट