संगठित साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के गैंग का भंडाफोड़, 15-15 हजार के 02 ईनामी सहित 10 अभियुक्त गिरफ्तार.

संगठित साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के गैंग का भंडाफोड़, 15-15 हजार के 02 ईनामी सहित 10 अभियुक्त गिरफ्तार.

Share with
Views : 518
बुलन्दशहर //संगठित साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के गैंग का भंडाफोड़, 15-15 हजार के 02 ईनामी सहित 10 अभियुक्त गिरफ्तार. कब्जें से 83864/- नकद, 42 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, 12 चैक बुक, 20 पासबुक, 14 लूज चैक, 01 गाडी मारुती सुजूकी आदि बरामद 

साईबर सैल के अनुसार दिनांक 30-06-2024 को वादी लोती राम पुत्र गंगा सहाय निवासी लाडपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर ने थाना साइबर क्राइम पर तहरीर दी कि उसके बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कलोन चैक के माध्यम से 15 लाख 39 हजार 500 रुपये तथा यूपीआई के माध्यम मे 01 लाख 08 हजार 773 रुपये की ठगी की गयी हैं। इस सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम पर मुकदमा आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। 
इस क्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा  मालागढ को जाने वाले रास्ते पर स्थित रेलवे लाइन के नीचे बने पुल के पास से दस अभियुक्तों को मारुती सुजूकी XL6 गाडी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शाह आलम व उरुज आलम उर्फ आशू जनपद मुज्जफरनगर के थाना खतौली में पंजीकृत  भादवि में लगातार वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर पन्द्रह पन्द्रह हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। 
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. नितिन कश्यप पुत्र राकेश कश्यप  शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी  मेरठ ।
2. प्रेम शंकर विश्वकर्मा पुत्र लाल बहादुर निवासी बघैडी थाना चाकघाट जिला रीवा मध्य प्रदेश ।
3. अवधेश कुमार पुत्र विश्राम सिंह लोधे राजपूत  पुराना सिवली रोड थाना कल्यानपुर जनपद जनपद कानपुर नगर कमिश्नरेट ।
4. शाह आलम पुत्र हसीव अख्तर निवासी बुद्धा रोड मण्डावली मदर डेरी के पीछे दिल्ली , हाल पता  खतौली नई आबादी थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
5. उरुज आलम उर्फ आशू पुत्र हसीव अख्तर निवासी गली नं0 5 बुद्धा रोड मण्डावली दिल्ली, हाल पता   खतौली नई आबादी थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
6. भूपेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी मुरारी नगर निकट नई तहसील कालिन्दी कुंज थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर ।
7. कालीचरन पुत्र परमाल निवासी कष्णागंज पिलखुआ थाना पिलखुआ हापुड ।
8. आलोक कुमार पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम केशुपुर सटला थाना बीबीनगर बुलन्दशहर ।
9. बृजेश कुमार पुत्र शर्मानन्द शर्मा निवासी चित्सौना थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर ।
10. चतर सिंह उर्फ चेतन पुत्र प्रीतम सिंह निवासी चित्सौना अल्लीपुर थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर ।
आरोपियों के पास से ठगी करने वाले उपकरण व नगदी भी बरामाद कर ली गई है
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म ठग हैं। जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि ये गिरोह के रुप में काम करते हैं तथा गिरोह में प्रत्येक व्यक्ति का काम अलग अलग रहता हैं। जिसमें कुछ लोग डाटा चोरी करने (बैंक डिटेल), तथा कुछ लोग सिम बदलवाने का काम करते हैं जो किसी व्यक्ति को मृत दिखाकर उसका सिम किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर करा लेते हैं ताकि जब भी कोई ओटीपी या बैंक से कॉल आये तो उसमे वो व्यक्ति अपने आप को असली व्यक्ति के रुप में दर्शाते हुए उस कॉल को सत्यापित कर सकें। कुछ लोग चैक का क्लोन बनाने का काम करते हैं जिसमें चैक पर लिखे डाटा को एक कैमिकल की सहायता से हटाकर, जिस खाते से पैसे निकालने होते है उसकी डिटेल पुनः अपटेड करते हैं ताकि बैंक को उस क्लोन चैक के बारे में कोई जानकारी न हो पाये । कुछ लोग निकाले गये पैसो को अलग-अलग खातो में भेजने का काम करते हैं ताकि उनकी रिकवरी न हो सके तथा कुछ लोग उस पैसे को एक जगह इक्ठठा करके समप्त्ति(जमीन, मकान, दुकान आदि) खरीदे का काम करते हैं। अभियुक्तों द्वारा अपनी पहचान छुपाने के लिए अलग-अलग फोन, सिम व वायरलैस सैट का प्रयोग किया जाता था ताकि पुलिस की पकड में न आ सके तथा गाडी में एक दिल्ली पुलिस की पी कैप रखते हैं जिससे लोग इन्हें पुलिस वाला समझे तथा ये निर्भीक विचरण कर सके। पुरस्कार घोषित गिरफ्तार अभियुक्त उरुज आलम उर्फ आशू द्वारा अलग-अलग छदम नामों से अपनी पहचान छुपाने के लिए 08 आधार कार्ड बनाये गये थे, जिससे कोई उसे पहचान न सके।    
बुलन्दशहर से दिवेश सिरोही की खास रिपोर्ट
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले