यू0पी0 कैटेट प्रवेश परीक्षा में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने मारी बाजी
उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2024 के परास्नातक गृह विज्ञान ग्रुप ;डभ्ैद्ध में बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की दो छात्राओं ने सफलता अर्जित की हैं। यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय मे परास्नातक मे प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी। इस प्रवेश परीक्षा मे उत्तर प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों एवं अन्य महाविद्यालयों में गृह विज्ञान विषय पढ़ रहे छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जिसमें बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा वैष्णवी सिंह एवं श्रद्धा यादव ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा एवं बुन्देलखण्ड का मान प्रदेश में बढ़ाया है। छात्राओं की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो० नरेन्द्र प्रताप सिंह ने एवं कुलसचिव डा0 एस0के0 सिंह ने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता, शिक्षकों एवं छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कुलपति ने कहा कि सामुदायिक विज्ञान विषय मे छात्राओ के स्वरोजगार की अपार संभावनाये हैं जैसे इस विषय के अध्यन करके प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की सह-अधिष्ठाता, डा0 वन्दना कुमारी ने बताया कि महाविद्यालय मे छात्राओ को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ स्वरोजगार व उद्यमिता बिकाश के लिए छात्राओ को तैयार किया जाता है। रोजगार के प्रति छात्राओ को उन्मुख करने हेतु महाविद्यालय में कौशल विकास केन्द्र स्थापित है जिससे छात्राओं को उद्यमिता विकास की ओर प्रेरित किया जा रहा है, जिससे वो स्वावलंबी बन सके।