न्याय की आस में दर दर भटक रही पीड़िता,
बांदा - न्याय की आस में दर दर भटक रही पीड़िता,
शिकायत लेकर थाना जाने पर दूसरे थाने का मामला बताकर करते है बापस,
तीन महीने से न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रही पीड़िता,
नकदी और जेवर चुराकर ले गया था पीड़िता का भाई,
जिसकी शिकायत लेकर गई थी पुलिस के पास,
कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार,
पीड़िता बोली थाने से वापस कर दिया जाता है जाऊ तो जाऊ कहाँ,
मामला नरैनी थाना के भवई गांव का।
संवाददाता :-राजेंद्र कुमार मिश्रा बांदा