भारी बरसात में खुली नगर पालिकाओं के दावों की पोल
रिपोर्टर जीवन सिंह नयाल।//गदरपुर क्षेत्र दिनेशपुर वह ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बरसात से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गदरपुर व दिनेशपुर में नगर पालिका के दावों की पोल खुल गई गदरपुर के नगरीय क्षेत्र आवास विकास पुरानी अनाज मंडी मुख्य बाजार गूलरभोज रोड इत्यादि में हर जगह पानी भर गया और निकासी की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा
वहीं इंडेन गैस सर्विस कार्यालय में भी पानी भर जाने से गैस के ग्राहकों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा और गैस वितरण बंद हो गया
इस मौके पर बोलते हुए विपणन अधिकारी इंडेन गैस सर्विस गदरपुर कर्नाटक ने बताया कंप्यूटर सिस्टम के साथ ही अन्य कार्यालय में पानी भरने के कारण अर्थिंग का डर था इसलिए सब अभी काम रोका गया है जैसे ही जल स्तर कम होगा गैस वितरण सुचारू रूप से चालू किया जाएगा और होम डिलीवरी से प्रत्येक घर तक गैस पहुंचाने का कार्य कर रही है। उधर गदरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बरसात के चलते जल भराव की समस्या आ रही है।
इस मौके पर बोलते हुए 15 बटालियन एनडीआरएफ उत्तराखंड के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने कहा कि उत्तराखंड में 12 जगह हमारी बटालियन के जवान अधिकारी मौजूद हैं और हर तरह के उपकरणों से सुसज्जित है ज्यादातर परेशानी सितारगंज और खटीमा और बाजपुर में सामने आई है हमारे जवान अधिकारी लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे हैं