नौकरी दिलाने के नाम पर सिपाही अजय कुमार जायसवाल ने गरीब व्यक्ति को बनाया ठगी का शिकार
जनपद अंबेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पीड़ित रोहित ने बताया कि अजय कुमार जायसवाल जो पुलिस लाइन में तैनात है मेरी दुकान पर आते थे और मुझे नौकरी का झांसा देकर मुझसे 180000 रुपए लिया और कहा कि मैं आपको एनएसएसओ विभाग में नौकरी दिलाऊंगा और पीड़ित ने कुछ नगद और ऑनलाइन के माध्यम से अजय कुमार जायसवाल को पैसे दिए अजय जायसवाल के द्वारा पीड़ित को जॉइनिंग लेटर भी दिया गया जब पीड़ित बिभाग में जाकर जानकारी किया तो वह गलत और फ्राड निकला तत्पश्चात पीड़ित रोहित ने अजय जायसवाल से मिलकर जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह गलत तरीके से धमकी देने लगे पीड़ित का कहना था मेरा पैसा वापस कर दिया जाए मुझे नौकरी नहीं करना है जिसका साक्ष मेरे पास मौजूद है जबकि इसके संबंध में पीड़ित ने संबंधित थाने पर शिकायत भी किया लेकिन न्याय अभी तक ना मिल सका मिला है तो केवल अजय कुमार द्वारा पीड़ित को धमकी जो कि पीड़ित रोहित ने पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया लेकिन कप्तान से मुलाकात नहीं हूई देखिए पीड़ित ने क्या कुछ कहा है