शिक्षक श्री अफसर अली ने अपने जम्म दिवस पर बच्चों के साथ गुड़हल का फूल दार पौधा लगाया गया

शिक्षक श्री अफसर अली ने अपने जम्म दिवस पर बच्चों के साथ गुड़हल का फूल दार पौधा लगाया गया

Share with
Views : 54
 गुना मध्यप्रदेश */*कुंभराज तहसील के ग्राम पंचायत भमावद में शासन के आदेश अनुसार,एक पौधा अपनी माँ के नाम से एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल भमावद में शिक्षक श्री अफसर अली ने अपने जम्म दिवस पर बच्चों के साथ  गुड़हल का फूल दार पौधा लगाया गया । और बच्चों को बृक्षों के महत्व के बारे में समझाया कि बृक्ष हमे जीवन दायिनी ऑक्सीजन देते हैं। और प्रकृति से कार्बन डाई ऑक्साईड गृहण करते है। "वृक्ष है तो जल है और जल है तो कल " ।
वृक्षो से पृकृति सुन्दर लगती है। वृक्षों से पर्यावरण में ठंडक रहती है।
इस मोके पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति बीना टोप्पो जी श्री सरदार सिंह धाकड श्री अफसर अली श्री केशव प्रसाद शर्मा श्री लाल सिह भील श्री विष्णु शर्मा श्री ललित कुशवाह श्री संजय प्रजापति एवं विद्यालय का स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले