हैडिंग-साफ सफाई के अभाव में जगह जगह लगे हैं गंदगी के ढेर।
विदिशा/लटेरी रिपोर्टर देवांशु शर्मा //सब हैडिंग,
-पुरातत्व विभाग की अनदेखी से अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ता हुआ,छोटी मदागन शिवालय।।
इंट्रो,
-ये छोटा किंतु खूबसूरत शिवालय मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी नगर में स्थित है।मंदिर एक ऊंचे प्लेटफार्म पर बना हुआ है,और इसकी भित्तियों पर हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाओं को बड़ी ही सुंदरता से उकेरा गया है।मंदिर परमार कालीन कला का खूबसूरत उदाहरण है,किंतु ऐसा जान पड़ता है कि इसे संभवता: ग्रामीणों ने विना किसी पुरातात्विक प्रोफेशनल की मदद से स्वयं ही री असेंबल किया होगा,जिससे खूबसूरती में कुछ हद तक कमी आ गई है ।
-लटेरी।हम बात कर रहे है लटेरी नगर के पास स्थित शिवालय की , इस मंदिर को पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री लक्ष्मी कांत शर्मा जी द्वारा पुरातत्व विभाग में अपने प्रयासों से जुड़बाया था,पूर्व मंत्री लक्ष्मी कांत शर्मा द्वारा यहां पर विकाश कार्य भी किए गए थे,तब लोगों को लगने लगा था कि अब मंदिर का विकाश होगा लेकिन पूर्व मंत्री लक्ष्मी कांत जी के स्वर्गबासी होने के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ , पुरातत्व विभाग में यहां पर सिर्फ एक बाउंड्री वॉल बनाकर इसे शिवालय को अपने ही हाल पर छोड़ दिया, इस शिवालय की देखरेख के लिए पुरातत्व विभाग ने दो कर्मचारी रखे हैं,इनमें से सिर्फ एक कर्मचारी ही आकर साफ सफाई करता है। जो बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया था वह भी जगह-जगह से टूट गई है इसके गेट भी टूट कर अलग थलग हो गए हैं,रात भर यहां मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है।बरसात के मौसम में मंदिर में पानी का रिसाब भी हो रहा है।
-प्राचीन कुंड को भी अपने जीर्णोद्धार का इंतजार।।
मंदिर से लगा हुआ एक प्राचीन कुंड भी है,जो संभवत, परमारकालीन हैं कुंड में अब भी पर्याप्त जल रहता है,लेकिन अब कुंड खंड विखंड की कंडीशन में चला जा रहा है।मंदिर प्रांगण में ही राज्य पुरातत्व विभाग के द्वारा एक छोटी डिपॉजिटरी बनाई गई है जिसमे मंदिर परिसर और आस पास के क्षेत्र से प्राप्त कुछ प्रतिमाएं रखी हुई है,इसमें भी पानी टपकता रहता है।
-विकाश के इंतजार में टक टकी लगाकर जन प्रतिनिधियों की ओर देखा रहा शिवालय।।
पूर्व मंत्री लक्ष्मी कांत शर्मा जी के स्वर्गबासी होने के बाद यहां पर किसी जन प्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया ।आज भी यह शिवालय अपने विकाश के लिए अपने जीर्णोद्धार के लिए जन प्रति निधियों की राह निहार रहा है । कि काश: कोई ऐसा जन प्रति निधि आए और मेरी सुध ले सके।
इनका कहना है।
(1)नगर परिषद द्वारा सुलभ शौचालय कॉपलेक्स बनाया गया था , जो यहां से दूर बना दिया गया,वह अनुपयोगी है उसमे घांस भूसा भरा हुआ है,मंदिर की बाउंड्री बाल टूट चुकी है गेट भी खराब हो चुके हैं बारिश में मंदिर परिसर में पानी भर जाता है जिससे परेशानी होती है।।
सौरभ शर्मा पुजारी छोटी मदागन।।
(2)आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है,पुरातत्व धरोहर की देख भाल होना चाहिए, पुरातत्ब विभाग से बात करके इस मामले को दिखवाता हूं।।
बुद्धेश कुमार बैद्ध कलेक्टर विदिशा