आयुक्त महोदय एवं डीएम महोदय के निरंतर निगरानी एवं निर्देशों से मिली सफलता , 24 घंटे निरंतर कार्य के बाद तटबंध को सुरक्षित किए जाने का कार्य लगभग पूर्ण
बलरामपुर बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है । बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के दृष्टिगत आयुक्त देवीपाटन मंडल श्री शशि भूषण लाल सुशील एवं डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा अधिकारियों के साथ आज रात्रि में 10:00 बजे तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम भ्यूरी में तटबंध के कटान को रोकने के लिए किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया गया । बताते चले कि कल रात्रि में कतिपय कारणों से ग्राम भ्यूरी में तटबंध कट गया था । तटबंध कटने की सूचना मिलने पर तत्काल आयुक्त महोदय एवं डीएम महोदय द्वारा मौके पर पहुंचकर तटबंध के कटान को रोकने के लिए बाढ़ खंड के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने का निर्देश दिया गया था।
जिसके क्रम में दोबारा आज रात्रि 10:00 बजे आयुक्त महोदय एवं डीएम महोदय द्वारा ट्रैक्टर से मौके पर जाकर तटबंध के कटान को रोकने के कार्य का निरीक्षण किया गया , नदी का प्रवाह ज्यादा होने के कारण तटबंध के काटन को पुनः भरने में 24 घंटे का समय लगा। लगातार दो दिन रात्रि में आयुक्त महोदय एवं डीएम महोदय के निरीक्षण एवं निरंतर निगरानी से बेहतर परिणाम देखने को मिला एवं 24 घंटे निरंतर कार्य के बाद तटबंध के कटान को भरते हुए तटबंध को लगभग सुरक्षित कर दिया गया है।