आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया के द्वारा विकासखंड जुनावई के गंगा किनारे स्थित साधुमणि क्षेत्र का बाढ़ की संभावनाओं के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया।

आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया के द्वारा विकासखंड जुनावई के गंगा किनारे स्थित साधुमणि क्षेत्र का बाढ़ की संभावनाओं के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया।

Share with
Views : 43
संवाददाता जगतपाल सिंह //संभल  आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया के द्वारा विकासखंड जुनावई के गंगा किनारे स्थित साधुमणि क्षेत्र का बाढ़ की संभावनाओं के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया।
    जिलाधिकारी ने सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने कहा कि जनपद के 36 गाँव एवं 21 ग्राम पंचायतों में बाढ़ की संभावना रहती है 6 गांव तटबंध के समीप पडते हैं । बाढ़ चौकियां  बना ली गई हैं हमारी सभी तैयारियां पूर्ण हैं।
    उप जिलाधिकारी एवं राजस्व , पुलिस एवं ग्राम विकास विभाग सभी के अधिकारी निगरानी बनाए हुए हैं। किसी भी प्रकार की बाढ़ की संभावना बनती है तो सहायता हेतु सदैव तत्पर रहेंगें।
     इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ ए के यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले