पीएनसी की मनमानी के विरोध में व्यापारियों ने किया नारेबाजी
लखनऊ//पीएनसी की मनमानी के विरोध में व्यापारियों ने किया नारेबाजी आदर्श व्यापार मंडल की अगुवाई में किया गया प्रदर्शन व्यापारियों ने पीएसी की मनमानी कार्यशालियों को लेकर जताया विरोध मंगलवार को पीएनसी द्वारा दुकान तोड़े जाने का की गई थी घोषणा दुकान तोड़े जाने की घोषणा से दुकानदार हुए आक्रोशित बिना नाप किए हुए दुकान तोड़े जाने की सूचना पर आक्रोशित हुए दुकानदार व्यापारी नेता ओम प्रकाश शर्मा ने पीएनसी व प्रशासन से की अपील
दुकानदारों को दिया जाए एक सप्ताह का समय बिना नाप किये दुकान ना तोड़ी जाए
पीएनसी और राजस्व टीम दुकानदारों को कर रही गुमराह