टांडा बंजारा के लोगों ने समाजसेवी मोहम्मद रफी से बाम्बे बिछाने की मांग

टांडा बंजारा के लोगों ने समाजसेवी मोहम्मद रफी से बाम्बे बिछाने की मांग

Share with
Views : 65
सुल्तानपुर पट्टी। 3 दिन की लगातार बारिश से नगर में जहां-जहां जल भराव हो गया था जिसको लेकर लोग परेशान हो रहे थे। वही टांडा बंजारा रेलवे स्टेशन कॉलोनी में जल भराव को लेकर परेशान लोगों ने सड़क को खोदकर पानी की निकासी की थी दो दिन के बाद रास्ते में आगमन में दिक्कतें हो रही है। बुधवार को समाजसेवी मोहम्मद रफी से लोगो ने बम्बे। बिछाने की मांग की । और मोहम्मद रफी ने जल्द ही रास्ते में बम्बे बिछाने का आश्वासन दिया । जिससे बर्षात के पानी से भी निजात मिलेगी और लोगो को आने जाने में भी राहत मिलेगी
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले