एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत किया पौधरोपण

एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत किया पौधरोपण

Share with
Views : 29
गुना मध्यप्रदेश //एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत किया पौधरोपण
राघौगढ़,आवन - दयोदय गौशाला आवन पर एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत पोधरोपण किया गया जिसमें मीठी नीम, कटहल, आम, नींबू, अमरूद के पौधे रोपित किए एवम ट्री गार्ड लगाए गए इस अवसर पर म.प्र जन अभियान परिषद के
ब्लॉक समन्वयक लोकेंद्र सिंह द्वारा पोधा लगाने की वैज्ञानिक विधि समझाई गई, इस अवसर गोशाला अध्यक्ष मंगल लोधा द्वारा गौशाला में किए गए विकास कार्य एवम गायों की देख रेख को किए जाने के विषय में जानकारी प्रदान की गई, इस कार्य में परामर्शदाता चैन सिंह धाकड़, छात्र सोनू यादव, महेश लोधा, गुरुदयाल भार्गव, गिराराज लोधा द्वारा उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया।।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले