116 नव चयनित लेखपालों को डीएम एवं जनप्रतिनिधि ने सौंपा नियुक्ति पत्र
जनपद में नवचयनित 116 लेखपालों को डीएम श्री पवन अग्रवाल, माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम , माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
इस दौरान डीएम ने कहा की सभी नव चयनित लेखपाल लगन एवं पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
माननीय विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम ने कहा मिशन रोजगार के तहत प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है एवं युवाओं के हित में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बलरामपुर द्वारा जारी।