आइये हम सब मिलकर सफल बनाए 'एक पेड़ मां के नाम अभियान',

आइये हम सब मिलकर सफल बनाए 'एक पेड़ मां के नाम अभियान',

Share with
Views : 43
लटेरी।एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए गए हैं और यह अभियान 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है। इसी क्रम में थाना लटेरी में एक पौधा मां के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।थाना परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया जिसमें माननीय एडीजे महोदय लटेरी जेएमएफसी महोदय लटेरी पुलिस एस डी ओ पी अजय मिश्रा,थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी,विपिन यादव नन्नूलाल भील नंद किशोर विजय जयदीप राहुल बिरजेंद्र सिंह आदि पुलिस स्टाफ मोजूद रहा।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले