अवैध प्रदर्शनी के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा
जनपद बांदा में छात्रों का आक्रोश देखने को मिला यह पूरा मामला जनपद मुख्यालय में स्थित पंडित जे एन डिग्री कॉलेज के खेल मैदान का है, जिस पर जिला प्रशासन के द्वारा व्यवसायिक प्रदर्शनी को परमिशन दे दी गई, जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य से इस मामले में जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि यह प्रदर्शनी हमारी अनुमति के बिना लगाई गई है, छात्र नेता एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सनी पटेल के नेतृत्व में आज छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है छात्रों ने मांग की है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद खेल के मैदान को व्यापार के लिए उपयोग किया जा रहा है महाविद्यालय में छात्रों की परीक्षाएं चल रही है प्रदर्शनी की वजह से परीक्षाएं बाधित हो सकती है पुलिस व सेवा में भर्ती के लिए छात्र व छात्राएं इसी मैदान पर अपनी तैयारी करते हैं महाविद्यालय से भी किसी भी तरह की परमिशन नहीं ली गई तानाशाही के चलते खेल के मैदान पर प्रदर्शनी लगा दी गई है यदि जल्द ही प्रदर्शनी को नहीं हटाया जाता है तो छात्र आमरण अनशन करेंगे छात्र नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को मुख्यमंत्री तक ज्ञापन के माध्यम से भेजा है!