जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल वा श्रम कल्याण मजदूर के लोगों जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री शासन लखनऊ को ने दिया ज्ञापन

जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल वा श्रम कल्याण मजदूर के लोगों जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री शासन लखनऊ को ने दिया ज्ञापन

Share with
Views : 47
बांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है जहां पर हमारे संगठन ने एक ज्ञान जल संस्थान के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के
शोषण के सम्बन्ध में 21.06.2024 को मुख्यमंत्री एवं समस्त जिम्मेदार पदों को प्रेषित किया गया
था। जिससे महाप्रबंधक जल संस्थान श्री पुरवोत्तम यादव जी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से
शिकायत की वजह से अत्यधिक खफा होते बदले की भावना से उनको बेरोजगार करने की
साजिश के तहत आउटसोर्सिंग का टेण्डन करवाते हुए लिकेज बनवाने का एक टेण्डर जारी
किया है एवं विस्तृत सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पम्प चालकों को बेरोजगार करने के लिए पम्प की
सारी जिम्मेदारी ठेकेदारों की हो (चलाने एवं सम्मत कार्य आदि) का टेण्डर करवाने की योजना
बना रखी है। जिससे जल संस्थान में लगे मण्डल भर के सारे हजारों कर्मचारी एवं श्रमिकों को
बेरोजगार करने एवं ठेके कर्मियों के शोषण के लिए योजना एवं मोटी रकम ठेकेदारों से भविष्य में
लिकेज आदि के फर्जी पेमेन्ट करके रुपये का घोटाला करने की योजना महाप्रका
कर रहे हैं। पूर्व में भी ठेके कर्मियों का शोषण
किया गया है एवं करोड़ों रुपये का घोटाला कर्जी कर्मचारी दिखाकर किया गया है।
महोदय द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों से
अस्तु ऐसे टेण्डरों को अविलंब जाये एवं आउटसोर्सिंग के टेण्डर तुरन्त करवाये
जायें जिससे आउटसोर्सिंग कर्मचारी बेरोजगार होने से बचाया जा सके एवं भ्रष्टाचार से लिप्त
अधिकारियों एवं ठेकेदारों की उच्चस्तरीय जांच करायी जाय। जिससे जल संस्थान को आर्थिक
क्षति न पहुंचे और उ0प्र0 सरकार की बदनामी न हो।
ज्ञापन में सम्मिलित लोग जेडीयू नेत्र शालिनी सिंह पटेल अर्जुन सिंह दिलीप गुप्ता चुन्नी देवी जानकी देवी वकील खान सीता देवी कामता प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले