सांसद के प्रथम आगमन पर ग्रामीण ने वर्षो से ठप पड़े हुए विकास कार्य एप्रोच मार्ग,व सड़क चौड़ीकरण उच्चीकरण सुन्दरीकरण कराने की किया मांग ।
लोक सभा क्षेत्र सदर आजमगढ़ से चुनाव जीत कर सांसद बने धर्मेंद्र यादव का बृहस्पतिवार को देर सायं लगभग साढ़े आठ बजे खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव की ग्राम पंचायत इब्राहीमपुर पहुंचे। प्रथम आगमन पर फूल माला से उनका स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उनको विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया और ठप पड़े हुए विकास कार्य को पूरा कराने की मांग किया। जनता की मांग को पूरा कराने का आश्वासन भी दिया गया।
लोक सभा क्षेत्र सदर आजमगढ़ के क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर विधान सभा के विभिन्न गांव का भ्रमण कर सांसद धर्मेंद्र यादव जनता से रू ब रू हुए। चुनाव के बाद अपने क्षेत्र का पहली बार दौरा किया। इस दौरान वह अपने क्षेत्र की आखिरी छोर मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत इब्राहीमपुर पहुंचे और जन समस्याओ का हाल जाना।
ग्राम पंचायत इब्राहीमपुर बाजार में प्रधान हाजी जमाल अहमद व प्रधान राजू यादव ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने समस्याओ से अवगत कराते हुए बताया कि मदनपुर-मड़हा घाट पर पुल बना और पिछले पांच सालों से एप्रोच मार्ग का निर्माण अधर में लटका हुआ है। वहीं मुबारकपुर-मोहम्मद गोहना का चौड़ीकरण उच्चीकरण सुन्दरीकरण सहित अन्य कई विकास कार्य ठप पड़े हुए हुए हैं ।सड़क चौड़ीकरण उच्चीकरण और सुन्दरीकरण न होने से इस मार्ग पर दरियाबाद पुल जानलेवा साबित हो रहा है। दरियाबाद पुल पर दुर्घटना के चलते प्रायः लोगों की जान चली जाती है। प्रधान हाजी जमाल अहमद प्रधान राजू यादव ने बताया कि सड़क का चौड़ीकरण उच्चीकरण सुन्दरीकरण न होने से इस पर उतर प्रदेश परिवहन रोडवेज की बस का न चलना व अन्य प्रमुख समस्याओ से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं । सांसद धर्मेंद्र यादव ने जनता को भरोसा दिलाया कि जनता चुनाव जिता कर विकास की जो जिम्मा उन्हें सौंपा है वह पूरा करूंगा और सभी ठप पड़े हुए विकास कार्य को कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से शरीफ अहमद क्षेत्र पंचायत सदस्य, बदी उज्जमां नूरूलहक, सगीर अहमद, हाजी शमशीर अहमद, चन्दरेश यादव, सुरेश यादव, शोभा राम, भगेलू राम, जमाल अतहर, खुर्शीद अहमद, हस्सान जमाली सहित तमाम लोग मौजूद थे।