वार्ड नंबर तीन में काफी दिनों से नाली -नालों की साफ सफाई एवं कूड़े का निस्तारण नहीं किया जा रहा है
बलरामपुर । जनपद के सदर नगर पालिका के अंतर्गत मोहल्ला खलवा वार्ड नंबर तीन में काफी दिनों से नाली -नालों की साफ सफाई एवं कूड़े का निस्तारण नहीं किया जा रहा है वार्ड नंबर 3 से उपेक्षित जैसा व्यवहार किया जा रहा है मोहल्ले वासियों का कहना है कि काफी दिनों से नाली- नाले की सफाई नहीं की जा रही नाही टूटे हुए नाली सड़कों की मरम्मत अथवा निर्माण नहीं किया जा रहा मोहल्ले के स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका के अध्यक्ष पद चुनाव के दौरान प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मोहल्ले वासियों से कहा था कि अगर मैं नगरपालिकाअध्यक्ष का पद जीत जाता हूं तो अध्यक्ष का पद संभालते ही मोहल्ले में नाली नालों का निर्माण कराऊंगा एवं अच्छे आवा गमन के लिए सड़कों का भी निर्माण शीघ्र ही कराऊंगा लेकिन कोरे आश्वासन से वार्ड नंबर 3 के निवासी दुखी है उनका कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर बैठने के बाद भी अभी मोहल्ले में कोई निर्माण संबंधित प्रगति नहीं है इसी संदर्भ में स्थानीय निवासी आशुतोष श्रीवास्तव अमित कुमार डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा दिए गए आश्वासन हवा हवाई हो गए हैं वार्ड की टूटी नाली उजड़े खड़ंजे एवं कूड़े से फटी हुई गलियां इस बात गवाही दे रही है कि यह मोहल्ला वार्ड नंबर 3 नगर पालिका अध्यक्ष की निगाहों में पूरी तरह उपेक्षित है इस बात को लेकर मोहल्ले वासियों में काफी रोश व्याप्त है मोहल्ले वासियों ने मांग किया है कि शीघ्र ही मोहल्ले की टूटी सड़क एवं नालियों की साफ सफाई एवं मरम्मत अभिलंब कराया जाए सभासद प्रतिनिधि से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरी बात नहीं सुनी जा रही है