कुंभराज तहसील के ग्राम खिरिया गांव के कुछ लोगों ने किया अतिक्रमण
गुना मध्यप्रदेश//कुंभराज तहसील के ग्राम खिरिया गांव के कुछ लोगों ने किया अतिक्रमण नाली की डोर पर माटी डालकर ढोल मूंदकर पानी का रास्ता बंद कर दिया जिससे बरसात का पानी रास्ते में भर चुका है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत भारी समस्या हो रही है बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहा है।। घर से निकलना हुआ बड़े मुश्किल सुनीता बाई पति गिराज सोमवार को चारा लेने के लिए घर से निकली पर रास्ते में ही गिर गई जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई है जिनका ऑपरेशन सचिन हॉस्पिटल गुना में कराया अब देखना है कि प्रशासन कब तक इस गांव के दबंगों से अतिक्रमण हट वायेगा।। गांव वालो का कहना है कि प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं है।।