सप्त-दिवसीय भागवत सत्संग एवं संतों के प्रवचन
आज श्री बालाजी सेवाधाम श्री बालाजी, नागौर मे गुरुपूर्णिमा महोत्सव सप्त-दिवसीय भागवत सत्संग एवं संतों के प्रवचन के साथ आचार्य महामण्डलेश्वर श्री बजरंगदास जी महाराज के सानिध्य मे मनाया जा रहा है I
इस पावन पवित्र सत्संग मे राजस्थान के सभी जिलों सहित हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक से हज़ारों श्रद्धालुओं के पधारने की संभावना है I
इस सप्त-दिवसीय कार्यक्रम की भव्य और दिव्य तैयारियां चल रही है I
आश्रम के सेवादार श्री किशनलाल ने बताया कि कथा से पहेले 11:00 बजे कलश यात्रा रहेगी कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से 04:00 तक रहेगा. I
इस दौरान आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बसों की सुव्यवस्था रहेगी तथा दूर-दराज से पधारने वाले श्रद्धालुओं के लिए आश्रम में भोजन एवं आवास की व्यवस्था रहेगी I
कार्यक्रम का पूर्व निरीक्षण विकास अधिकारी रामदेव जांगिड़, श्री बालाजी थाना प्रभारी (SHO) स्वागत पांड्या, नायब तहसीलदार दिनेश बिश्नोई द्वारा किया गया I
इस दौरान नागौर से आए कई गणमान्य लोगों ने महामण्डलेश्वर महाराज श्री बजरंगदास जी से आशिर्वाद लिया I