भनेड़ा टोल प्लाजा पर चल रहे भाकियू टिकैत के धरने को भाकियू खालसा ने दिया समर्थन

भनेड़ा टोल प्लाजा पर चल रहे भाकियू टिकैत के धरने को भाकियू खालसा ने दिया समर्थन

Share with
Views : 33
बिजनौर/नजीबाबाद।
नजीबाबाद बिजनौर रोड पर भनेड़ा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा 2 जुलाई से धरना प्रदर्शन लगातार जारी है अभी हाईवे का अधूरा निर्माण ही हुआ है लेकिन नेशनल हाईवे के विभाग द्वारा 2 जुलाई से टोल बूथ पर वसूली की घोषणा की गई थी हाईवे के अधूरे निर्माण के बाद से टोल वसूली को रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन टोल वसूली के खिलाफ 2 जुलाई से आरंभ हो गया था,टोल वसूली को रोकने के साथ-साथ अन्य  मुद्दों पर जिसमें मुख्यतः हाईवे पर आने वाले गांव देहात के सामने हाईवे के द्वारा बीच में कट न देना ,सर्विस रोड ना बनवाना अन्य क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। आज रविवार को भारतीय किसान यूनियन खालसा जिला अध्यक्ष सोनू आदित्य के नेतृत्व में एक समर्थन पत्र धरना प्रदर्शन कर रहे  भारतीय किसान यूनियन  टिकैत के जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी को सौपा गया , भारतीयों  किसान यूनियन खालसा के जिला अध्यक्ष सोनू आदित्य ने कहा कि टोल प्लाजा पर चल रहे धरने को  अपना समर्थन देती है भारतीय किसान यूनियन टिकैत  की जनहित की लड़ाई में भारतीय किसान यूनियन खालसा हमेशा साथ है। समर्थन पत्र देने वालों में भारतीय किसान यूनियन खालसा के जिला सलाहकार मदन गोपाल टोकं, अशोक कुमार, अंकुर कुमार, नरेंद्र कुमार ,गोपाल शर्मा ,गजेंद्र सिंह, दुष्यंत कुमार।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले