बुलन्दशहर जिले के गांव सैदपुर में जल भराव को लेकर ग्रामीणो जमकर प्रदर्शन किया और जल निकासी की मांग की

बुलन्दशहर जिले के गांव सैदपुर में जल भराव को लेकर ग्रामीणो जमकर प्रदर्शन किया और जल निकासी की मांग की

Share with
Views : 369
बुलन्दशहर जिले के गांव सैदपुर में जल भराव को लेकर ग्रामीणो जमकर प्रदर्शन किया और जल निकासी की मांग की
मौके से मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर की मडैया में जल निकासी के लिए कोई नाली या पोखर नहीं है घरों से जो पानी निकलता है वह रास्ते पर ही रहता है और अब जैसे ही बरसात का मौसम आया तो ग्रामीणों के घरों में भी पानी भर गया ग्रामीणो का कहना है कि लगातार जलभराव रहने के कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है और मच्छर ज्यादा होने के कारण हर घर में कोई ना कोई डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी का शिकार होता है 
ग्रामीणो ने बताया कि हमने कई बार ग्राम प्रधान से नाली बनवाने व जल निकासी का समाधान करने की मांग की मगर ग्राम प्रधान कोई ना कोई बाहना बना कर टला देता है हमारी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है
ग्रामीणों का गुस्सा देखकर ग्राम प्रधान अमित कुमार से बात की तो प्रधान ने कहा यदि बस्ती के लोग नाला बनवाने को अपने खेतों में जगहा दे तो बस्ती का पानी लगभग तीन सौ मीटर दूर पौखर में चला जायेगा मगर कुछ लोग अपने खेत में नाला नही बनने देना चाहते जबरजस्ती दूसरे के खेत में नाला कैसे बनायें
बुलन्दशहर से दिवेश सिरोही की खास रिपोर्ट
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले