समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के सचिव बने काजिम अंसारी

समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के सचिव बने काजिम अंसारी

Share with
Views : 59
बिजनौर - मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा की संतुति पर व जिलाध्यक्ष नवाब मंसूरी ने काजिम अंसारी को को संगठन का जिला सचिव मनोनीत किया है। इनके मनोनय पर क्षेत्रीय लोगो ने प्रश्ननता व्यक्त किया है। नव मनोनीत जिला सचिव  काजिम अंसारी ने शिर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नितियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए अनवरत संघर्ष जारी रहेगा।होने वाले 27 के विधानसभा  चुनाव मे पार्टी से जो भी प्रत्याशी होगा उसे पुरी ताकत के साथ मजबूती प्रदान करना मेरा पहली प्राथमिकता रहेगी  इस दौरान यूथ के  जिलाध्यक्ष नवाब मंसूरी ने कहा कि कासिम अंसारी पूर्व में आयोजन सभा व्यापार सभा सभी में अपनी सेवा दे चुके। उनकी मेहनत देखते हुए समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह ब्रिगेड के सचिव बनाए गए हैं अंत में काजिम अंसारी ने समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड का धन्यवाद किया और मेहनत व लगन से कार्य करने का आश्वासन दिलाया
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले