लटेरी नगर केबिजली विभाग कि लापरवाही ,कई जगह लटक रहे हैं तार,कई ट्रांसफार्मर खुले में,कभी भी हो सकती हैं बड़ी दुर्घटना

लटेरी नगर केबिजली विभाग कि लापरवाही ,कई जगह लटक रहे हैं तार,कई ट्रांसफार्मर खुले में,कभी भी हो सकती हैं बड़ी दुर्घटना

Share with
Views : 30
लटेरी नगर केबिजली विभाग कि लापरवाही ,कई जगह लटक रहे हैं तार,कई ट्रांसफार्मर खुले में,कभी भी हो सकती हैं बड़ी दुर्घटना।।
लटेरी। शहर में बिजली विभाग की लापरवाही कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है। सड़कों पर खुले हुए केवल बॉक्स राहगीरों के लिए खतरा बन सकते हैं। शहर में बिजली केवल के खुले हुए बॉक्स और लटकते तार कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। शहर के मुख्य मार्गों पर भी कमोबेश ऐसे हालात देखे जा सकते हैं। खुले केवल बॉक्स की चपेट में कभी भी कोई आ सकता है। यदि जिम्मेदारों में ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है और इनकी चपेट में आने से किसी की जान भी जा सकती है।

बार बार शिकायत के बाद भी ध्यान नही देते अधिकारी।।

लोगों का कहना है की बिजली विभाग बिल का पैसा तो समय पर ले लेता है,लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा जो शहर में जगह-जगह ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं, और शहर में कई जगह इनके तार लटके हुए हैं, इनसे कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है इसकी और बिजली विभाग द्वारा बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है,बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा करंट फैलने की आशंका रहती है,लटेरी के बार्ड न,2 सहरिया बस्ती में तारों का ऐसा मकड़ जाल पुरा हुआ है,बरसात के मौसम में नीचे से निकलने में भी डर लगता हैं।।
इनका कहना है 
लटेरी नगर में 25 ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं इनको कबर करने का प्रपोजल हमारे द्वारा बनाकर भेज दिया गया है।।

नीरज गुप्ता A/E लटेरी

बिजली विभाग को जो ट्रांसफार्मर के बॉक्स खुले हुए हैं उनको ढक कर रखना चाहिए कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। 
   अजय भंडारी 
भंडारी फर्नीचर लटेरी
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले