भारतीय किसान यूनियन भानु की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
पीलीभीत उत्तर प्रदेश
आज दिनांक 15/7/2024/को भारतीय किसान यूनियन भानु की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
पंचायत का संचालन ब्लाक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार ललौरीखेड़ा ने किया पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल किरोधी ने कहा कि पीलीभीत का किसान हाल बेहाल आई वाढ से पूर्ण वरवाद हो गया है उसकी गन्ना धान एवं सब्जियों की फसल वरवाद हो गई है वरवाद फसलों का मुआवजा दिलाया जाय। पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर ने कहा कि पीलीभीत की जनता को सरकार के द्वारा राहत सामग्री वांटी जा रही है जिसमें क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, एवं ग्राम प्रधान की मिली भगत से पक्षपात ढंग से वितरण नहीं किया जा रहा है इसकी जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पंचायत में उपस्थित वाल मुकंद प्रजापति, रामगोपाल प्रजापति, ओमप्रकाश, शिवचरण लाल , रामविलास,रामवहादुर प्र वेश पाल, रामचंद्र राजपूत, डोरीलाल पाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारिगण मौजूद रहे
पीलीभीत से जिला संवाददाता नन्हेंलाल कश्यप की रिपोर्ट