सांप्रदायिकता बिगड़ने के लिए शरारती तत्वों ने शिव परिवार की मूर्ति को तोड़ मंदिर मैं फोड़े अंडे
कासगंज जनपद फिर एक बार सांप्रदायिकता फैलाने के लिए मूर्तियों को तोड़ा
राधा कृष्ण मंदिर मैं शिव पार्वती के परिवार सहित नंदी बाबा की मूर्ति को किया खंडित तथा उस पर फोड़े अंडे
स्थानी लोगों को सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे मंदिर पर
हिंदूवादी संगठन में आक्रोश दो दिन में दो बड़ी घटना होने से पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
आज अमापुर में निकलेगा ताजिया का जुलूस
पूर्व में भी त्योहार पर हो चुकी है गोली कांड की घटना है
अमापुर कोतवाली के शहर कस्बे का है मामला थाना अमांपुर पुलिस मौके पर जाँच में जुटी