बांदा में तहसील के बाहर रोड पटरी किनारे डिब्बे में रखी रेडीमेड कपड़े की दुकान मे आग लगने से लाखों रुपए का सामना कपड़े आदि सब जल कर खाक हो गया

बांदा में तहसील के बाहर रोड पटरी किनारे डिब्बे में रखी रेडीमेड कपड़े की दुकान मे आग लगने से लाखों रुपए का सामना कपड़े आदि सब जल कर खाक हो गया

Share with
Views : 55
बांदा में तहसील के बाहर रोड पटरी किनारे डिब्बे में रखी रेडीमेड कपड़े की दुकान मे आग लगने से लाखों रुपए का सामना कपड़े आदि सब जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड व दुकान मालिक को घटना की सूचना दी । सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू कर लिया है वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।आपको बता दें कि पूरा मामला तहसील परिसर के पटरी सड़क किनारे रोड का है जहां पर तहसील परिसर के ओवर ब्रिज पुल के नीचे रखें डिब्बे में रेडीमेट कपड़े की दुकान पर बीती रात अज्ञात कारणों से एक डिब्बे में आग लग गई  देखते ही देखते डिब्बे का सारा समान, कपड़े ,पैंट आदि विभिन्न कपड़े आग से पूरी तरह से जल कर राख हो गए, दुकान मालिक शेख हनीफ मंसूरी पुत्र रमजान मंसूरी निवासी क्योंटरा  बांदा ने बताया कि हमें घटना की जानकारी पुलिस ने फोन के द्वारा दी , रात में आग लग गई फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंची व आग को‌  बुझाया तब तक हमारा पूरे दुकान का समान जलकर राख हो गया है, आग से लगभग एक लाख रुपए से अधिक का नुक़सान हो गया है, वहीं यहां आग लगने की यह पहली घटना नहीं है यहां पटरी किनारे की दुकान मे पहले भी कई बार आग लग चुकी है। अभी तक पुलिस आग के कारणों का पता नहीं लगा पाई। इस बार फिर वहीं पुलिस पूरे मामले की जानकारी मे जुटी है। लेकिन पता लगेगा यह कह पाना मुश्किल है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले