कर्बला की जंग पूरे विश्व को सत्य एवं इंसाफ के लिए बलिदान का संदेश.

कर्बला की जंग पूरे विश्व को सत्य एवं इंसाफ के लिए बलिदान का संदेश.

Share with
Views : 30
बिजनौर | विधायक नगीना पूर्व मंत्री माननीय मनोज पारस जी ग्राम मेमन सादात में मोहर्रम के जुलूस में शिरकत की एवं सभी को संदेश दिया कि हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती फ़रमाते हैं-
शाह अस्त हुसैन, बादशाह अस्त हुसैन
दीन अस्त हुसैन, दीने-पनाह हुसैन
सरदाद न दाद दस्त, दर दस्ते-यज़ीद
हक़्क़ा के बिना, लाइलाह अस्त हुसैन..
कर्बला की जंग पूरे विश्व को सत्य एवं इंसाफ के लिए बलिदान का संदेश है। हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों ने इंसाफ और हक़ के लिए जुल्म के विरुद्ध संघर्ष का संदेश दिया है।तमाम शोहदाए कर्बला को खिराजे अकीदत...
इस मौके पर उनके साथ शेख मोहम्मद जाहिद साहब विधानसभा अध्यक्ष, ज्ञानेश्वर राजपूत उर्फ नीटू भाई, नज़र हसन साहब पूर्व प्रधान,मेंहदी बक्शी साहब ,शाकिर हुसैन साहब,
असद अब्बास साहब,डॉ अतहर हुसैन साहब,हसन मुस्तफा साहब,मुनव्वर हुसैन साहब, इकरार नेताजी, आदि  लोग उपस्थित रहे||
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले