आजमगढ फर्जी पीएम किसान एप्स से धोखाधड़ी का एक लाख 5 हजार रुपये की साइबर सेल ने की बरामदगी
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा के द्वारा साइबर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण एंव शुभम अग्रवाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ द्वारा फर्जी पीएम किसान एप्स को डाउनलोड कराकर वादी को प्रति वर्ष 6000 रुपये देने के नाम पर धोखाधड़ी का साइबर थाना आजमगढ द्वारा अनावरण एवं 1 लाख 5 हजार रुपये की बरामदगी की गयी शिकायतकर्ता निवासी रौनापार जनपद आजमगढ़ ने प्रार्थना पत्र दिया की फर्जी पीएम किसान एप्स के माध्यम से साइबर अपराधियों द्वारा वादी के क्रेडिट कार्ड से करीब 1 लाख 5 हजार रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी है। सूचना के आधार पर तत्काल कम्प्यूटर आपरेटर मेराज अनवर द्वारा जांच प्रारंभ की गयी। उक्त अपराध के सफल अनवारण, अभियुक्तो की गिरफ्तारी एंव फ्रॉड हुए पैसे की रिकवरी हेतु तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए कम्प्यूटर आपरेटर मेराज अनवर द्वारा तत्काल क्रेडिट कार्ड में 1 लाख 5 हजार रूपये वापस कराया गया। शिकायतकर्ता द्वारा साइबर क्राइम थाना आज़मगढ़ द्वारा किये गए कार्य की सराहना की गई एवं कूटरचित पीएम किसान एप से पैसे मिलने के नाम पर ठगी हुए 1 लाख 5 हजार रूपये वापस मिलने पर आभार जताया। साइबर आपराधियों द्वारा फर्जी पीएम किसान एप्स को डाउनलोड कराया जाता है व जन सामान्य व्यक्तियों को प्रति वर्ष 6000 रुपये देने का लालच दिया जाता है। जब व्यक्ति पीएम किसान एप को इन्सटाल करता है तो उसका मैसेज आटोमेटिक साइबर आपराधियों के नम्बर पर फारवर्ड हो जाता है। उसके बाद साइबर आपराधियों द्वारा वादी के मो0नं0 से ही फ्लीपकार्ट, अमेजन या शापिंग वेबसाइट पर लाग ईन किया जाता है और उसका ओटीपी साइबर अपराधियों को मिल जाता है क्योकि पीएम किसान एप इन्सटाल करने पर मैसेज आटोमेटिक साइबर आपराधियों के नम्बर पर फारवर्ड हो जाता है। साइबर अपराधी गिफ्ट कार्ड या समान खरीदते हैं और फ्राड करते हैं। किसी भी ऐप जैसे पीएम किसान एप को इंस्टाल करने से पहले उसकी जांच कर लें , ऐसे ऐप को तत्काल डिलीट करें तत्काल ऐसे फ्राड का 1930 पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन से संपर्क कर शिकायत दर्ज करें या https://www.cybercrime.gov.in/ पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें साइबर थाना आजमगढ़ का मोबाइल नम्बर 7839876629 पर व्हाट्स एप्प कर भी शिकायत कर सकते हैं बरामदगी कराने वाले साइबर क्राइम थाना टीम में कम्प्यूटर आपरेटर मेराज अनवर प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय
शामिल रहे