19 वर्षीय अदिति जैन की ने from shadow of Sunshine साहित्य जगत में तहलका मचा दिया*

19 वर्षीय अदिति जैन की ने from shadow of Sunshine साहित्य जगत में तहलका मचा दिया*

Share with
Views : 44
 लटेरी/विदिशा//जी हां हम बात कर रहे हैं कल अमेजॉन पर रिलीज हुई  from shadow of Sunshine लटेरी नगर की रहने वाली अदिति जैन (शैली) अपने कलाकृति से लिखी गई from shadow to Sunshine  जब हमने आपके पिता धर्मेंद्र जैन जी से बात की
तो उन्होंने बताया जब अदिति जी ने कहा कि वह उनसे पहली बार पुस्तक लिखने की बात कही तो मैंने मैंने उसे साफ मना कर कहा कि तुम नेट की तैयारी करो पर अपने पिताजी की बात को भी माना और नीट की तैयारी के साथ-साथ पुस्तक लेखन का कार्य प्रारंभ रखा और आज जब यह पुस्तक अमेजॉन  पर रिलीज हुई तब  उन्होंने अपने पिता और माता  को बताया 
पिता ने कहा मैं तुमसे मना किया था उसके बाद भी तुमने इसका लेखनप्रारंभ रखा है जब हमने अदिति जी से बात की उन्होंने बताया कि उनकी रुचि लेखन कार्य में पहले से ही थी

उपशीर्षक
19 वर्षीय अदिति जैन की अंधकार से प्रकाश तक की प्रेरक यात्रा ने साहित्य जगत में तहलका मचा दिया*
लेखिका अदिति जैन (शैली )ने अपना पहला उपन्यास " From shadow to sunshine" जारी

मुख्य भाग
लटेरी, जिला विदिशा - लटेरी की एक प्रतिभाशाली युवा लेखिका अदिति जैन ने अपना पहला उपन्यास "  From shadow to sunshine" प्रकाशित किया है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि अदिति के लेखन करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

"From shadow to sunshine" एक विचारोत्तेजक उपन्यास है जो लचीलापन, आशा और आत्म-खोज के विषय की खोज करता है। अदिति का लेखन चुनौतियों पर काबू पाने और सबसे अंधेरे समय में प्रकाश खोजने का एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करता है।
जब हमने उनसे बात की उन्होंने बताया कि अभी यह बहुत जल्द फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध कराई जाएगी
"मैं अपनी कहानी दुनिया के साथ साझा करने के लिए रोमांचित हूं", अदिति जैन ने कहा। "मुझे उम्मीद है कि मेरा उपन्यास पाठकों को   From shadow to sunshine अपना रास्ता खोजने के लिए प्रेरित करेगा।"

लेखिका अदिति जैन
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले