पुलिस व एसओजी टीम ने गोवंश के चार तस्करों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

पुलिस व एसओजी टीम ने गोवंश के चार तस्करों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

Share with
Views : 47
बलरामपुर थाना महराजगंज पुलिस व एसओजी टीम ने गोवंश के चार तस्करों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तस्करों की कैद से टीम ने 13 गोवंशों को भी मुक्त कराया है। दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस टीम व एसओजी ने घटनाओं का सफल अनावरण किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस तत्पर है।
पहली घटना थाना महराजगंज तराई की पुलिस को 11 जुलाई को सूचना मिली थी कि मुजहनी गांव के पास एक लावारिस पिकअप काफी समय से खड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पिकअप पर तीन गोवंश लदे हुए हैं। पुलिस ने गोवंशों को मुक्त कराते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। दूसरी घटना 13 जुलाई को पीआरबी के जरिए सूचना मिली कि ग्राम पंचायत साहबनगर के पास एक लावारिस ट्रक खड़ा है। जिसमें गोवंश लदे हुए हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश में जुट गई थी।
इसी बीच शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग सेमरी चौराहा से भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने समय बर्बाद न करते हुए घेराबंदी कर नासिर आलम पुत्र रफीक, शहजाद पुत्र मोहब्बती, बंगाली पुत्र सोनपाल,अयूब पुत्र फकीरे, निवासी बंजारटोला महराजगंज तराई को पकड़कर गोवंश के धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले