अटेना मार्ग पर कार से आमने सामने से एक्सीडेंट हो गया है

अटेना मार्ग पर कार से आमने सामने से एक्सीडेंट हो गया है

Share with
Views : 46
फर्रुखाबाद //जनमेजय द्विवेदी अज्ञात वाहन की टक्कर से से इकलहरा निवासी
इरसाद पुत्र इंताज अली असलम पुत्र इंताज अली निवासी एकलरा अशफाक पुत्र इश्तियाक अली निवासी चाजूपुर फरूखाबाद के पास का रहने वाला है जिसकी अटेना मार्ग पर कार से आमने सामने से एक्सीडेंट हो गया है । तीनों लोगो की हालत गंभीर है सूचना मिलने पर थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएससी कायमगंज भेज दिया गया है
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले