पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी दरिंदे को दबोचा
फर्रुखाबाद : मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गेस्ट हाउस में स्वजन के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई चार वर्षीय बच्ची से 11 जुलाई की रात दुष्कर्म किया गया था। इस घटना में जनपद मैनपुरी थाना बेवर क्षेत्र के गांव वीरपुर खास निवासी आरोपित डब्लू पुत्र रामलड़ैते की पहचान हुई थी। डब्लू को पकड़ने के लिए एसपी के निर्देश पर पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया था। एसपी द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। शुक्रवार शाम को पुलिस टीमों ने आरोपित की घेराबंदी कर ली। पखना रेलवे स्टेशन के पास पुलिस को देखकर आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दरिंदे के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपित को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।