होम्योपैथिक ट्रीटमेंट चार माह से चल रहा था आज पथरी पेशाब के जरिए निकल कर बाहर गिरी
बाराबंकी उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर थोरथिया निवासी मतीन अहमद हमारे यहां होम्योपैथिक ट्रीटमेंट चार माह से चल रहा था आज पथरी पेशाब के जरिए निकल कर बाहर गिरी पथरी बिना आपरेशन करने से बाल बाल बच गए आल्हा ताला रहमों करम से ताला रहमों करम से बहुत बहुत शुक्रगुजार हुआ मैं डॉक्टर एम एल साहू कोटवा सड़क बाराबंकी ने कामयाबी हासिल की ब्यूरो रिपोर्ट रमेश चंद्र द्विवेदी लोकेशन कोटवा सड़क का है