छात्राओं ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

छात्राओं ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Share with
Views : 67
" वाराणसी//उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 20 जुलाई को आयोजित प्रदेशव्यापी पौधारोपण के तहत नमामि गंगे ने छात्र-छात्राओं के साथ पौधरोपण किया ।  पौधे धरा के आभूषण ही नहीं प्राणदाता भी हैं इसी सोच के साथ कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय कबीरचौरा में आयोजित कार्यक्रम में नमामि गंगे के सदस्यों के साथ शिक्षक व बच्चों ने पूरे परिसर में पौधारोपण किया। छात्र-छात्राओं ने संदेश दिया कि पौधों का रोपण करके ही पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित किया जा सकता है। इस दौरान "वृक्षों की जब करोगे  रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा", "पेड़ पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट", पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ", "पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प" जैसे पौधारोपण को प्रेरित करते स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक किया गया। अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं।  वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण और परिवेश को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्या मधु सिंह, कीर्तन बरनवाल, राजीव तिवारी एवं विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी  मौजूद रहे ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले