प्रधानमंत्री आवास पर सचिव कर रही हैबीस हजार की मांग
बांदा// विकलांग पात्र शिकायत कर कर हो गया परेशान अभी नहीं मिला निजात बड़ोखा ब्लॉक के अंतर्गत क्राहिया गांव निवासी कमलेश प्रजापति ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत पत्र में बताया कि मेरी ग्राम पंचायत की सचिव महिला होने के नाते मुझ विकलांग से आवास के नाम पर बीस हजार की मांग कर रही है कहती है कि प्रधान द्वारा 20000 भिजवा दो आपका आवास बनना चालू हो जाएगा मैंने विकलांग होने के कारण मेरे पास पैसा नहीं है महिला सचिव का कहना है तुम्हारे जैसे विकलांग शिकायत करते ही रहते हैं ऐसी शिकायत से हम पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। विकलांग के आरोप महिला सचिव से फोन द्वारा पूछा गया उसने फोन नहीं उठाया