डॉक्टरों एवं आशा कार्यकर्ता की लापरवाही से शिशु की हुई मौत।।

डॉक्टरों एवं आशा कार्यकर्ता की लापरवाही से शिशु की हुई मौत।।

Share with
Views : 47
घुवारा मध्यप्रदेश// बड़ामलहरा विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा में एक शिशु की मौत का मामला आया है अस्पताल परिसर में परिजनों ने भारी हंगामा किया है।
आपको बता दे कि ग्राम हलावनी के हरपुरा निवासी गौरी बाई पत्नी मोहन लोधी उम्र 23 को सुवह करीब 10 बजे प्रसवपीड़ा हुई इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने आशा कार्यकर्ता सितारा बेगम से कहा कि आप एमबोलेंश बुला दो लेकिन आशाकार्यकर्ता ने कोई मदद नही बल्कि प्रसूता के परिजनों को केबल आश्वाशन देती रही जिसमे प्रसूता के परिजन परेशान होते रहे जब तक प्रसूता प्रसव पीड़ा से जूझती रही।
जब प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए शासकीय एमबोलेंश वाहन नही मिला तो परिजनों से निजी वाहन बुला कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे लेकिन वहां भी डॉक्टर नही मिला नर्सिंग स्टॉप के द्वारा लापरवाही करते हुए समय का ध्यान नही दिया जिस कारण प्रसूता पीड़ा से जूझती रही लेकिन नर्सिंग स्टॉप ने कोई उपचार नही दिया जिससे प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो गई।
मजे की बात तो यह कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर उपलब्ध नही तो क्या मरीजो उपचार उपलब्ध कैसे होगा।
आज एक शिशु की मौत हुई है ऐसे जाने कितनी मौते हो गई है लेकिन यहां कोई बोलना बाला नही।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है आशा कार्यकर्ता एवं डाक्टरों की लापरवाही से हमारे शिशु की मौत हुई है हम इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नही करेंगे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले