गजेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पत्नी, बेटे और दामाद निकले हत्या के साजिशकर्ता
बुलंदशहर: गजेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पत्नी, बेटे और दामाद निकले हत्या के साजिशकर्ता
50 वर्षीय गजेंद्र के किसी महिला से थे अवैध संबंध
उससे शादी करने व संपत्ति उसके नाम करने की धमकी देता था गजेंद्र
इसी डर से गजेंद्र की पत्नी ने दो बेटों व फौजी दामाद के साथ मिलकर रची साजिश
फौजी ने अपने भाई व एक अन्य को भेजकर कराया क़त्ल, हत्या में मृतक का एक बेटा भी रहा शामिल
मुंबई में बैठकर फौजी ले रहा था पल-पल का अपडेट
पुलिस ने मृतक के दोनों बेटे संजू, अरुण व फौजी का भाई कपिल किया गिरफ्तार
आरोपियों की निशानदेही पर आला-ए-क़त्ल बरामद, शेष आरोपियों की तलाश जारी
ककोड़ में 11/12 जुलाई की रात खेत में सो रहे 50 वर्षीय गजेंद्र की हुई थी हत्या