एक बार फ़िर से बरैली शहर की फिजा खराब करने की कोशिश

एक बार फ़िर से बरैली शहर की फिजा खराब करने की कोशिश

Share with
Views : 44
थाना इज्जतनगर, बरेली क्षेत्रांतर्गत स्थित श्री बाबा गोपेश्वरनाथ मन्दिर में कुछ व्यक्तियों द्वारा मन्दिर मे मूर्तियो को खण्डित कर दिया ,जिससे बरैली  का मौहाल गर्मा गया ।पुलिस ने बढ़ी हि सुझबूझ से धिकाते हुए तीन लोगों  को गिरफ्तार कर लिया है  और उनसे पूछताछ   की जा रही है  लोगो मे भारी आक्रोश है। ये सारा मामला बरैली के  डैलापीर मंडी स्थल  मंदिर  का है जिसमें रखी भगवान की मुर्तियों को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित किआ गया ,जिसको इज़्ज़त नगर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। मंदिर के पुजारी ने बताया की उसने मेरे ऊपर चाकू से हमला भी किया ओर इसे बिदेशी तत्बों की शरारत बताया और उस ब्यक्त  के पास बिदेशी करेंशी भी निकली है।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले