रायबरेली जमीनी विवाद में बेखौफ दबंगों ने परिवार पर धार दार हथियार से किया जानलेवा हमला
रायबरेली जमीनी विवाद में बेखौफ दबंगों ने परिवार पर धार दार हथियार से किया जानलेवा हमला, दबंगों के हमले में चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल, सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, मामला भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे हरिवंश खेड़ा मजरे बिनोहरा गांव का है जहां नीरज व अशोक अपने खेत में पानी लगाए हुए थे तभी उनके परिवार के ही राकेश व अनुज ने ट्रैक्टर से खेत की मेंड़ को काट दिया, विरोध करने पर राकेश ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर नीरज व अशोक पर फावड़े से हमला कर दिया, घायलों की चीख पुकार सुनकर उनको बचाने दौड़े कन्हैया लाल व उनके भाई को भी लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया, घटना से क्षेत्र में हड़कंप पहुंच गया स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां चारों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया वहीं घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।