जनसेवार्थ वाटरकूलर के लोकार्पण राजस्थान राज्य पेन्शनर समाज के कार्यालय के बाहर सादगीपूर्ण समारोह आयोजित

जनसेवार्थ वाटरकूलर के लोकार्पण राजस्थान राज्य पेन्शनर समाज के कार्यालय के बाहर सादगीपूर्ण समारोह आयोजित

Share with
Views : 46
बारां शहर के चारमूर्ती चौराहा पर शुद्ध शीतल जल की आवश्यकता को मध्यनजर तिवारी परिवार द्वारा स्व श्री प्रभूलाल शर्मा कारकुन एवं स्व श्रीमती ललिता देवी शर्मा  की 34 वी पूर्णयतिथि के अवसर पर उनके पुत्रों  रमेश चन्द्र शर्मा , नन्दकिशोर तिवारी, श्याममनोहर शर्मा, रामेश्वर शर्मा, सत्यनारायण शर्मा के आर्थिक सहयोग से जनसेवार्थ वाटरकूलर के लोकार्पण राजस्थान राज्य पेन्शनर समाज के कार्यालय के बाहर सादगीपूर्ण समारोह आयोजित कर नंदकिशोर तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमे पारिवारिक सदस्यों सहित पेंशनर समाज अध्यक्ष दिनेश गुप्ता सहित के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे । इस अवसर पर रामेश्वर शर्मा ने बताया की परिवार की ओर से प्रतिवर्ष सेवा कार्यों का आयोजन किया   जाता है सत्यनारायण शर्मा ने पर्यावरण की महत्ता को देखते हुए विशाल पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित करने की घोषण की गयी।पेंशनर्स समाज द्वारा इस पुनीतकार्य हेतु परिवारजनों का सम्मान किया गया धीरज तिवारी द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले