बुलन्दशहर जिले के गांव सैदपुर दादी धाम पर पूजा अर्चना कर प्रमुखी के तीन वर्ष होने पर भण्डारे का आयोजन किया गया

बुलन्दशहर जिले के गांव सैदपुर दादी धाम पर पूजा अर्चना कर प्रमुखी के तीन वर्ष होने पर भण्डारे का आयोजन किया गया

Share with
Views : 491
बुलन्दशहर जिले के गांव सैदपुर दादी धाम पर पूजा अर्चना कर प्रमुखी के तीन वर्ष होने पर भण्डारे का आयोजन किया गया
मौके से मिली जानकारी के अनुसार बीबी नगर ब्लाक प्रमुख रजनी सिरोही ने तीन वर्ष पहले ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने अपने प्रतिदवन्धियों का काफी वोटों के अन्तर से हराकर जीत हासिल की और ब्लाक प्रमुख पद विराजमान हुई और बगैर किसी परेशानी के जनता का प्यार पाते हुए जनता के बीच रहकर काफी कार्य योजनाओं का कार्य किया पूरे ब्लाक के सभी गांवो मे नाली खडंजे वाटर कूलर मुख्य मार्ग आदि में समाज सेवा करने का कार्य किया
भण्डारे में लगभग एक हजार लोगों ने परसाद गृहण किया प्रसाद गृहण करने स्याना विधायक देवेन्द्र लोधी भी पहुंचे जिन्होंने दादी धाम पर दादी मां का आर्शीवाद लेकर प्रसाद गृहण किया
बुलन्दशहर से दिवेश सिरोही की खास रिपोर्ट
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले